logo

स्मृति ईरानी पॉलिटिकल पारी के बाद फिर से टेलीविजन में दिखाई देनेवाली हैं! वापसी पर क्या बोलीं, पढ़िए

smirty_irani.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

लोकप्रिय टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी की वापसी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। प्रोड्यूसर एकता कपूर ने हाल ही में इस आइकॉनिक शो के रीमेक की पुष्टि की है और शो से जुड़े पुराने चेहरों की वापसी के संकेत दिए हैं। एक कार्यक्रम के दौरान एकता कपूर ने कहा कि वह अब तक का अपना सबसे बड़ा शो दोबारा बना रही हैं। उन्होंने बताया कि इस शो को 2000 एपिसोड तक पहुंचाना उनका सपना था, जो पहली बार में पूरा नहीं हो पाया था। अब वह इस मील के पत्थर को पूरा करना चाहती हैं। साथ ही, एकता ने मज़ाक में कहा, "हम एंटरटेनमेंट में पॉलिटिक्स ला रहे हैं या पॉलिटिक्स में एंटरटेनमेंट?" जिससे कयास लगने लगे कि वह शो में स्मृति ईरानी की वापसी का इशारा कर रही हैं।

जब हाल ही में एक इवेंट में क्योंकि सास भी कभी बहू थी की वापसी पर स्मृति ईरानी से पूछा गया कि क्या वो फिर से 'तुलसी विरानी' का किरदार निभाएंगी, तो उन्होंने सिर्फ "हम्म्म्म्म" कहा। उनके इस जवाब से अटकलें तेज हो गई हैं कि वह शो में वापसी कर सकती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के रीमेक की आधिकारिक घोषणा जून 2025 में हो सकती है। साथ ही, शो में मिहिर विरानी का किरदार निभाने वाले अमर उपाध्याय की वापसी की भी संभावना है।

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest